ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड को पूरी उम्मीद, विश्व कप से पहले हो जाऊंगा फिट

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 01:01 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को कहा कि उन्हें विश्व कप तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। उनका इस सप्ताह स्कैन होगा जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वह कब तक वापसी कर सकते हैं।

PunjabKesari
ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान हेजलवुड पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ हाल में दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। वह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे।

हेजलवुड ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के अभ्यास मैचों में वापसी करने को अपना लक्ष्य बनाया है तथा शुक्रवार को होने वाले स्कैन से उनकी प्रगति की तस्वीर भी स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमें कल अधिक विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। उम्मीद है कि आगामी सप्ताह में हम इसके अनुसार काम करेंगे। उम्मीद है कि सब कुछ योजना के अनुसार होगा। हम विश्व कप को ध्यान में रखकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की सब कुछ सही तरह से आगे बढ़े।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News