बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिए मिली मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली : मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ ने तोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी है। मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ की बैठक में उक्त फैसला लिया गया है। यह भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा गठित ईकाई है जो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में जगह पाने योग्य खिलाडिय़ों का चयन करती है। यह शिविर चार दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलेगा और इस पर 14 लाख रुपए खर्च आएगा।

कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साइ सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वह अपने कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जाएंगे। उन्हें मुख्य कोच सर्जेइ बेलोग्लाजोव के मार्गदर्शन में शीर्ष पहलवानों के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा। बजरंग तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News