सिर में लगी चोट और बहा खून, बजरंग पूनिया ने विश्व चैंपिनयशिप में जीता रिकॉर्ड चौथा मेडल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली : पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह पदक जीतना पूनिया के लिए आसान नहीं था क्योंकि इस दौरान उनके सिर में चोट लगी हुई थी जो उन्हें प्री-क्वार्टर में लगी थी। इस दौरान मैच को रोकना भी पड़ा था और उन्होंने सिर पर पट्टी बांधकर उक्त मैच को पूरा किया था।
बजरंग ने वाल्देस को 5-4 के करीबी मुकाबले में हराकर मैच को अपने नाम किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सिर पर लगी चोट के कारण वह क्वार्टर फाइनल में अमरीका के यिआनी दियाकोमिहालिस के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। यिआनी के फाइनल में पहुंचने पर बजरंग को पदक जीतने का मौका मिला और रेपचेज में उनका सामना रिवेरा से हुआ।
Bajrang Punia 𝙠𝙤 𝙧𝙤𝙠𝙣𝙖 𝙢𝙪𝙨𝙝𝙠𝙞𝙡 𝙝𝙞 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙣𝙖𝙢𝙪𝙢-𝙆𝙄𝙉𝙂 𝙝𝙖𝙞! 👑
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 20, 2022
The Indian wrestler put up a splendid show to win his fourth Wrestling Worlds medal a few days back. 🤼♂️
Know more: https://t.co/NoQwjUysFl@wrestling | @BajrangPunia | @Media_SAI pic.twitter.com/UAGO5cV0oO
मैच के शुरुआत में पुनिया 0-6 से पीछे थे लेकिन उन्होंने मैच में वापसी की और रिवेरा को मुकाबले में 11-9 से हारकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप में पूनिया का यह चौथा पदक है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के एकमात्र पहलवान हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 में ब्रॉन्ज, 2018 में सिल्वर और 2019 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।