बांग्लादेश-आयरलैंड मैच बारिश से धुला, दक्षिण अफ्रीका को हुआ फायदा, विश्वकप में बनाई जगह
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 04:36 PM (IST)

चेम्सफोर्ड: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से दक्षिण अफ्रीका ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में अपनी जगह सुरक्षित कर दी। आयरलैंड को आईसीसी वनडे सुपर लीग के जरिए विश्व कप में स्वत: प्रवेश करने के लिए श्रृंखला के तीनों मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका स्वत: क्वालीफाई नहीं कर पाता लेकिन इसके बजाय आयरलैंड को अब जून और जुलाई में होने वाले अंतिम क्वालीफाइंग दौर से गुजरना पड़ेगा।
मंगलवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 246 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड ने जब 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 65 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जो उनका वनडे में 44 वां अर्धशतक है। नजमुल हुसैन शंटो ने 44 और तौहीद ह्रदय ने 31 गेंदों में 27 रन बनाए।
बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर की समाप्ति तक 10 गेंदों के भीतर पॉल स्टर्लिंग (15) और कप्तान एंडी बालबर्नी (5) के विकेट गंवा दिए। हैरी टेक्टर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के परिणाम के लिए आयरलैंड का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी था। बांग्लादेश इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्वकप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय