भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NCL में खेलेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 12:40 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि देश के शीर्ष क्रिकेटरों को भारत के टेस्ट दौरे के लिए चयन की दौड़ में बरकरार रहने के मद्देनजर राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दो दौर में खेलना होगा। हालांकि शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जिन्हें छूट दी जाएगी। 

ए टीम में खेल रहे और अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत दौरे के लिए चुने जाने के लिये एनसीएल में खेलना होगा। यह भी पता चला है कि भारत दौरे से पहले नव नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी 25 अक्टूबर को शिविर से जुड़ेंगे। भारत दौरा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगा जिसके बाद दो टेस्ट मैच इंदौर (14 से 18 नवंबर) और कोलकाता (22 से 26 नवंबर) में खेले जाएगे। एनसीएल में खेलने संबंधित फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिली हार के बाद किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News