बार्सीलोना ने सेविला को हराकर 30वीं बार कोपा डेल रे जीता

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:02 PM (IST)

मैड्रिड: लियोनल मेस्सी और लुई सुआरेज के गोलों की मदद से बार्सीलोना ने सेविला को 5-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया। मेस्सी ने मध्यांतर से पहले एक जबकि सुआरेज ने दो गोल दागे। दूसरे हाफ में आंद्रेस इनिएस्टा और फिलिप
 PunjabKesari
कोटिन्हो ने एक-एक गोल दागकर सेविला की शर्मनाक हार सुनिश्चित की। बार्सीलोना का यह कुल 30वां और लगातार चौथा कोपा डेल रे खिताब है। टीम पिछले लगातार पांच साल से फाइनल में जगह बना रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News