BCCI का बड़ा फैसला, मुख्य चयनकर्ता के अलावा कोई नहीं कर पाएगा बिजनेस क्लास का सफर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 02:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खर्चों में कटौती करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने इसकी शुरूआत भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से की है। घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास का सफर करने के लिए केवल सीनियर और जूनियर टीमों के मुख्य चयनकर्ताओं को अनुमति देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि हाल ही में चयन समिति के प्रमुख बने सुनील जोशी और आशीष कपूर ही इसका लाभ उठा पाएंगे।

PunjabKesari

बीसीसीआई का यह फैसला सिर्फ घरेलू उड़ानो पर ही होगा। यह प्रतिबंध विदेशी दौरों के लिए लागू नहीं होगा है आम तौर पर जिसमें 7 घंटे से अधिक लगते हैं। छोटी अवधि की उड़ानों के लिए, बीसीसीआई के एक आंतरिक संचार ने कहा कि अन्य चयनकर्ता और महा प्रबंधक अर्थव्यवस्था वर्ग को ले जाएंगे।

PunjabKesari

बीसीसीआई के सीनियर टीम चयन पैनल में प्रमुख सुनील जोशी, जतिन परांजपे, हरविंदर सिंह, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर जूनियर टीम चयन पैनल में प्रमुख आशीष कपूर, देवाशीष मोहंती, अमित शर्मा और दो निवर्तमान चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News