BCCI को रिटायर कर देनी चाहिए धोनी की जर्सी नंबर 7 : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 02:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जीएम ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन सबा करीम का मानना है कि भारतीय बोर्ड को महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 को उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के सम्मान में रिटायर करना चाहिए। इससे पहले बीसीसीआई ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को रिटायर किया था, क्योंकि शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए खेलते हुए इस नंबर की जर्सी पहनी थी जिसके परिणामस्वरूप विवाद हुआ था।
एक पोडकास्ट पर बोलते हुए करीम ने कहा, मुझे लगता है कि न केवल धोनी की जर्सी, बल्कि बीसीसीआई को कई अन्य भारतीय दिग्गजों की जर्सी को संरक्षित करना चाहिए। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उस दिग्गज की जर्सी नंबर किसी और ने नहीं पहनी हो। इसमें भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों और योगदान को पहचाना जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा करके आप ऐसे दिग्गजों को काफी सम्मान देते हैं।
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 6 साल बाद पिछले साल (2020) अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हैं। करीम को उम्मीद है कि एक बार खेलना बंद करने के बाद पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, हालांकि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं है, मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रख सकते हैं, जैसे उन्होंने इतने सभी वर्षों में किया है।
करीम ने कहा, वह सीएसके के साथ बहुत सारे युवाओं को तैयार कर रहे हैं। काश वह राज्य स्तर पर भी युवा खिलाड़ियों को सलाह और मार्गदर्शन करते रहते। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा होगा।