रैना, अंबाति रायुडू के विदेशी टी20 लीग का रुख करने से BCCI हुआ सतर्क, उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 01:04 AM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सात जुलाई को होने वाली अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में विदेशी टी20 लीग में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हिस्सेदारी की मौजूदा नीति की समीक्षा करेगा। पिछले तीन सालों से कई स्टार क्रिकेटर घरेलू क्रिकेटर से संन्यास लेकर विदेशी टी20 लीग का हिस्सा बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह कई लीग खेल चुके हैं और अब अंबाति रायुडू भी इसी राह पर हैं।यही नहीं, घरेलू क्रिकेटर भी 30 की उम्र होने से पहले ही संन्यास ले रहे हैं और विदेशी टी20 लीग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। ऐसी  स्थिति को रोकने के लिए बीसीसीआई अब कड़े नियम लाने की सोच रहा है।

 

बीसीसीआई अपनी लंबे समय से चली आ रही नीति के अनुसार खुद से पंजीकृत खिलाड़ियों को तभी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देता है जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शामिल है। 

 

अंबाती रायुडू ने पिछले महीने चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत में भूमिका निभाने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था। अब वह जुलाई में अमेरिका में होने वाली शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में टेक्सास सुपरकिंग्स में खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई अपने सक्रिय खिलाड़ियों को टी20 लीग में हिस्सा लेने से बचाना चाहता है और ताजा घटनाक्रम को देखते हुए वह अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी पर एक अनुच्छेद ला सकता है। 

 

Cricket, BCCI, Retired Cricketers, Foreign T20 leagues, Cricket News Hindi, Suresh Raina, Ambati Raydhu, Yuvraj singh

 

घरेलू क्रिकेट का स्तर और ज्यादा कमजोर नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वह ऐसा कर सकता है क्योंकि टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के फैलने से काफी खिलाड़ी जल्दी संन्यास ले सकते हैं। बैठक के एजेंडे के अनुसार विदेशों में रिटायर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर चर्चा की जायेगी। बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर में हांगजोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपनी टीम (पुरुष और महिला) को भेजने का फैसला किया है। 

 

पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम के हिस्सा लेने की उम्मीद है। भारतीय बी टीम की कप्तानी के लिए शिखर धवन के नाम की चर्चा हो रही है। एशियाड में महिलाओं की मुख्य टीम हिस्सा लेगी और स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार होगी। एशियाई खेलों में क्रिकेट अंतिम बार 2014 इंचियोन चरण में खेला गया था। 

 

भारतीय टीम ने नौ साल पहले उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप के लिए स्टेडियमों को ‘अपग्रेड' करने के लिए ‘रोडमैप' पर भी फैसला करेंगे। आईसीसी का यह टूर्नामेंट 10 स्थलों में आयोजित किया जायेगा जिसमें से ज्यादातर में मरम्मत की जरूरत है। बोर्ड घरेलू सत्र के लिए प्रसारक और जर्सी प्रायोजक के बिना है। बैठक में इन दोनों मुद्दों पर भी चर्चा होगी। 

 

पुरुष टीम की शर्ट पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान कोई प्रायोजक ‘लोगो' नहीं था। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के लिए खेलने की परिस्थितियों पर भी फैसला किया जायेगा जिसमें ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी' नियम शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News