विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए शानदार ट्रैक, पर गेंद नहीं लेगी स्विंग: तेंदुलकर

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 01:38 PM (IST)

मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की ऐशगाह होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग नहीं लेगी। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं। 

PunjabKesari
तेंदुलकर ने यहां अपने नाम पर बने एमआईजी क्लब पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी। चैम्पियंस ट्राफी में भी विकेट अच्छे थे। गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए यह शानदार विकेट होगी।' उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे बशर्ते बादल नहीं हो। बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है। ऐसा होगा भी तो लंबे समय नहीं, पहले ओवर तक बस।' भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूछने पर कि इसका फायदा क्या विश्व कप में मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढता है। यदि आप किसी भी प्रारूप में अच्छे हैं तो वह अहम है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News