Bengaluru Open : नागल हारे, अनिरूद्ध-प्रशांत युगल के सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 08:18 PM (IST)

बेंगलुरू: सुमित नागल ने गुरूवार को यहां बेंगलुरू ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल से 4-6, 6-3, 6-3 से हारने से पहले कड़ी चुनौती पेश की। हालांकि भारतीय खेमे के लिए खुशी की खबर अनिरूद्ध चंद्रशेखर और एन प्रशांत की युगल जोड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचने की रही। इस भारतीय जोड़ी ने जिम्बाब्वे के बेंजामिन और आस्ट्रेलिया के अकीरा सैंटीलान को 3-6, 6-4, 12-10 से पराजित किया। 

पिछले दौर में वियतनाम के नाम होआंग लि के खिलाफ तीन सेट में जीत दर्ज करने वाले नागल ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया। पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर्सेल ने दूसरे सेट में अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की। गत विम्बलडन युगल चैम्पियन पर्सेल ने तीसरे सेट में भी यही दबदबा बनाया और मैच जीत लिया। 

पांचवें वरीय लुका नार्डी और दिमितार कुजमानोव ने भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। नार्डी ने जेसन जंग को 7-5, 5-7, 6-2 से हराया जबकि कुजमानोव ने अलीबेक काचमाजोव को 6-3, 6-4 से पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News