भज्जी ने दी रॉस टेलर को बधाई, पूछा- शतक लगाकर जीभ क्यों निकालते हो

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर की बीते दिन हैमिल्टन के मैदान पर खेली गई शानदार पारी देखकर काफी खुश है। उन्होंने रॉस टेलर की एक फोटो ट्विट कर पहले तो कीवी टीम को बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने रॉस टेलर से एक सवाल भी पूछा है कि वह अपनी जीभ बाहर क्यों निकलाते हो। दरअसल, भारत के खिलाफ 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉस टेलर ने शानदार शतक जड़ा था। शतक लगाने के बाद रॉस टेलर हर बार अपनी जीभ बाहर निकालते हैं। इसी बात से भज्जी हैरान थे।

वहीं, भज्जी के ट्विट के बाद क्रिकेट फैंस ने इसके फनी जवाब दिए। एक फैंस ने अंडरटेकर की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह जीभ निकाल हुए दिख रहा है। साथ ही लिखा- शायद रोस टेलर अंडरटेकर का फैन हो तो वहीं एक ने लिखा- शायद वह जीत का स्वाद लेना चाहता हो। देखें ट्विट्स-

बेटी के लिए जीभ निकालते हैं रॉस टेलर
रॉस टेलर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शतक लगाने के बाद अपनी बेटी मैकेंजी के लिए जीभ निकालते हैं। टेलर ने कहा था कि मैं जब जीभ निकालता हूं तो उसको बहुत अच्छा लगता है। मैं यह चाहूंगा कि मैं जब भी शतक लगाऊं तो यह प्रक्रिया जरूर दोहराऊं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News