एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर भड़के भज्जी, बोले- यह खिलाड़ी कहां है?

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हाल ही में हुई। टीम चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को आराम दिया और रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उप-कप्तान चुना गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम के चयन के कुछ दिन बाद ही भारतीय पूर्व आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया। भज्जी ने लिखा, ''इस टीम में मयंक अग्रवाल कहां हैं ?बहुत सारे रन बनाने के बाद भी चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाली की अनदेखी की है। ऐसा लगता है अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।''

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्‌या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार,  जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News