सानिया-शोएब के तलाक की खबरों के बीच आया बड़ा अपडेट, दोनों एक साथ 'द मिर्जा मलिक शो' में आएंगे नजर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 11:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आएंगे। दोनों एक साथ "द मिर्जा मलिक शो" को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। इसकी जानकारी पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग ऐप उर्दूफलिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है कि दोनों इस स्ट्रीमिंग ऐप पर शो में नजर आएंगे। उर्दूफलिक्स ऐप ने इस शो का पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है। शोएब और सानिया के एक साथ शो में नजर आने की खबरों के बीच फैंस अब यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच तलाक की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।

गौर हो कि पाकिस्तान मीडिया में यह खबरें पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है कि इस कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इस जोड़ी ने साल 2010 में शादी की थी और शादी के बाद उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का साल 2018 में जन्म हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक पिछले कुछ समय से मॉडल आयशा उमर से डेट कर रहे थे और उन्होंने पत्नी सानिया मिर्जा को धोखा दिया था, तभी से दोनों के रिश्ते के बीच खटास आने की खबरें सामने आई थी।

PunjabKesari

करीबी दोस्त कर चुका है तलाक की पुष्टि

शोएब और सानिया की तलाक की खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट हाल ही में आया था, पाकिस्तान मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के करीबी दोस्त ने कपल के तलाक की पुष्टि की थी। दोस्त ने कहा था कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले है और इससे पहले दोनों ने अलग-अलग रहना भी शुरू कर दिया है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक यह खबर भी निकलकर सामने आई थी कि सानिया दुबई में है, जबकि शोएब पाकिस्तान में ही रह रहे है।

शोएब ने सानिया को किया बर्थडे विश

सानिया मिर्जा 15 नवंबर यानी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है और इसी मौके पर शोएब ने उन्हे देर रात बर्थडे विश भी की है। शोएब ने सानिया की अपने साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है,"आपको जन्मदिन की मुबारक, हमेशा हेल्थी और हैप्पी लाइफ जिएं"। फैंस शोएब द्वारा साझा की गई तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और जोड़ी की सलामती की दुआ भी मांग रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News