गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर संजीता चानू को बड़ी राहत, IWF ने हटाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू पर लगा प्रतिबंध बुधवार को हटा दिया। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) और संजीता को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
आईडब्ल्यूएफ की वकील ईवा न्यिरफा ने एक पत्र में कहा, ‘प्राप्त सूचना के आधार पर इसका निपटारा करते हुए आईडब्ल्यूएफ ने एथलीट (संजीता चानू) के अस्थायी निलंबन को हटाने का निर्णय लिया है।’ गौरतलब है कि संजीता ने गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वह ‘एनाबॉलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन’ परीक्षण में सकारात्मक पाई गई थीं। इसके बाद पिछले साल मई में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News