बर्थडे स्पैशल जेसन रॉय : जब शतक पूरा करने के जश्र में अंपायर को टक्कर मार गिराया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 02:34 PM (IST)
नई दिल्ली : इंगलैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय 30 साल के हो गए हैं। अपनी तेजतर्रार पारियों के लिए जाने जाते जेसन को 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान अंपायर से टकराने के कारण भी जाना जाता है। दरअसल, इंगलैंड की टीम बांगलादेश के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी। ओपनर जेसन ने अच्छी क्रिकेट खेली। वह जब 99 रन पर थे तो उन्होंने एक जोर का हिट लगाकर नॉन स्ट्राइक एंड की ओर भागना शुरू कर दिया। जेसन को लगा कि उनका रन पूरा है और वह जश्र मनाने लगे। लेकिन इसी बीच वह यह भूल गए कि उनके रास्ते में अंपायर भी थे। जेसन अंपायर से टकराए। अंपायर धड़ास से मैदान पर गिर गए। उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया गया। जेसन और अंपायर की भिड़ंत पर कई मीम भी बने-
जेसन रॉय के दो बड़े रिकॉर्ड
जेसन रॉयल ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ एलेक्स हेल्स के साथ ओपनिंग पर रिकॉर्ड 256 रन की पार्टनरशिप की थी। बिना विकेट गंवाए स्कोर चेज करते हुए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। यह इंगलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में इंगलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ 180 रन बनाने का रिकॉर्ड भी जेसन के नाम है।
बचपन की दोस्त एली विंटर से की शादी
जेसन रॉय ने अपना प्यार बचपन में ही ढूंढ लिया था। जेसन ने एली विंटर के साथ 2017 में शादी की थी। उनकी पहली मुलाकात तब हुई जब वह काफी छोटे थे। तब से ही उनका साथ ऐसा बना कि दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हुए। 2017 में उनकी शादी हुई और 2019 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम इर्वली रखा गया।
जेसन राय का क्रिकेट करियर
टेस्ट : 5 मैच, 187 रन, औसत 18
वनडे : 87 मैच, 3434 रन, औसत 42
टी-20 : 35 मैच, 860 रन, औसत 24
फस्र्ट क्लास : 86 मैच, 4832 रन, औसत 36
ट्वंटी 20 : 210 मैच, 5350 रन, औसत 27