NZ vs PAK मैच में घुस आई काली बिल्ली, चील का शिकार होने से बची, वीडियो
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_12_404306760blackcateagleincricketm.jpg)
खेल डैस्क : कराची के मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के तहत न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबला पांच विकेट से गंवा दिया। फाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाज उम्मीद मुताबिक नहीं रही इसके बाद गेंदबाज भी ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाए। मैच के दौरान 24वें ओवर में दर्शकों को एक खास वाक्या भी देखने को मिला। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल और कॉनवे क्रीज पर बने हुए थे तभी एक काले रंग की बिल्ली मैदान में घुस गई। वह जब मैदान पर थी तब मैच को रोक दिया गया। वहीं, बिल्ली धीरे धीरे मैदान से बाहर जाती दिखी। इस दौरान एक अजय वाक्या भी देखने को मिला जब बिल्ली को एक चील ने उठाने की कोशिश की। दर्शकों के सामने जब यह सीन आया तो वह उत्साहित हो गए। चील बिल्ली को पकड़ने के काफी करीब आ गया था लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही।
We've got some feline company enjoying cricket on the ground 🐈⬛🤩#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/Nx2RMmzA82
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए यह बुरी खबर तैयार है। उन्होंने घरेलू मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज गंवा दी है। शुक्रवार को फाइनल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 242 रन पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 43 रन देकर 4 विकेट लीं। उसके बाद महज 5 विकेट खोकर ही पाकिस्तान को फाइनल में धो दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाए जबकि पाकिस्तान की ओर से नसीह शाह के लिए 2 विकेट टीम के काम नहीं आए।
शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों में विविधता की कमी साफ झलक रही है, खासकर उन पिचों पर जो ज्यादा सहायता नहीं देती हैं। गति में बदलाव, सटीक यॉर्कर डालना और सपाट ट्रैक के अनुकूल ढलने जैसे कौशल में उल्लेखनीय कमी है। वहीं, पाकिस्तान टीम अक्सर 4 तेज गेंदबाजों की रणनीति के साथ चलती है, जिससे कभी-कभी उनके पास स्पिन विकल्पों की कमी हो जाती है। यह उपमहाद्वीप की पिचों पर कमजोरी हो जाती है जहां स्पिन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के