पुरस्कार मिलने पर मुक्केबाज मनीष कौशिक ने भारतीय सेना का जताया आभार
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 05:14 PM (IST)
भिवानी : अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए मुक्केबाज मनीष कौशिक ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पीछे उनकी 12 वर्षों की मेहनत है। कौशिक (63 किग्रा) भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर पूना में तैनात हैं। वह इन दिनों एनआईएस पटियाला व भिवानी के बॉक्सिंग रिंग में 2021 ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके कौशिक ने कहा- मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक में पदक लाना है।
वर्ष 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2019 के सीनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए अपनी उपलब्धि पर कहा- इस पुरस्कार के पीछे 12 वर्षों की मेहनत है।