ब्रैड हॉग ने चुनी अपनी सर्वश्रेष्ठ WTC XI, विराट कोहली आउट; बाबर आजम को मिली जगह
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 01:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। उद्घाटन डब्ल्यूटीसी समाप्त होने के साथ ही कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन चुनी। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और संयुक्त प्लेइंग इलेवन बनाई है जिसका कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है।
हॉग ने अपनी डब्ल्यूटीसी इलेवन में भारत के रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। वहीं अपने देशवासी ओपनर डेविड वार्नर जिन्होंने तिहरा शतक बनाया है उन्हें टीम में नहीं चुना। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ लाइन-अप में अगले स्थान पर थे। इसी के साथ ही मार्नस लाबुशेन जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। मध्य क्रम में जो रूट और विराट कोहली कुछ अन्य उल्लेखनीय अनुपस्थित थे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी टीम में चुना गया गया है और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रखा है जबकि ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी है। हॉग ने कहा, जिस तरह से उसने (पंत) ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रन बनाए, आप उसे बाहर नहीं छोड़ सकते। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी महत्वपूर्ण 40 रन बनाए।
डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लाइन-अप में तीसरे भारतीय और एकमात्र स्पिनर हैं। शेष तीन स्थानों पर काइल जैमीसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोहम्मद शमी की तिकड़ी का कब्जा है। विशेष रूप से प्रतियोगिता में कगिसो रबाडा, पैट कमिंस और टिम साउथी जैसे कुछ अन्य तेज गेंदबाज गायब दिखे।
ब्रैड हॉग की डब्ल्यूटीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट : रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी