FIFA 2022 : ब्राजील के प्रशंसकों ने विश्वकप में से पहले महान पेले को याद किया

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 01:23 PM (IST)

लुसैल: ब्राजील के प्रशंसकों ने कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को विश्वकप मैच से पहले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर पेले को याद किया। पेले अभी 82 साल के हैं और उनका पिछले साल आंतों के कैंसर का इलाज हुआ था। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है और वह अभी अस्पताल में भर्ती रहेंगे। 

ब्राजील के प्रशंसक राफेल बिस्टेली ने कहा,‘‘ब्राजील के विश्वकप मैच के दौरान पेले के बारे में सुनकर दुख पहुंचा। हम यहां से उनके लिए सकारात्मक ऊर्जा भेजने का प्रयास कर रहे हैं।'' कतर में ब्राजील के प्रशंसकों ने एक बैनर लहराया जिस पर पेले की तस्वीर बनी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा ध्वज था जिस पर ब्राजील के इस महान खिलाड़ी की तस्वीर बनी हुई थी और साथ में लिखा था,‘‘पेले, जल्द स्वस्थ हों।' स्टेडियम में मौजूद एक प्रशंसक ने ऐसी जर्सी पहनी थी जिस पर पेले की तस्वीर छपी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News