भारत की मदद के लिए ब्रैट ली ने दान किया बिटकॉइन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 06:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस समय भारत में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहें हैं और हजारों की संख्या में उनकी जानें जा रही है। भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया से लोग मदद कर रहें हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने भारतीय लोगों की मदद के लिए एक बिटकॉइन दान किया है। जिसकी भारतीय रूपए में मौजदा कीमत 41 लाख 1 हजार 283 रूपए है।
ये भी पढ़े - भारत में कोविड के बढ़ते मामले देख, कमिंस ने पीएम केयर फंड में दान किए 50 हजार डॉलर
ब्रैट ली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर की तरह रहा है। मेरे करियर और रिटायरमेंट के दौरान मुझे यहां जो प्यार मिला है वह मेरे दिल में खास जगह रखता है। इस महामारी से दुख भोग रहे लोगों को देखकर मुझे बहुत गहरा दुख लगा है। मैं खुद को खुशनसीब समझ पा रहा हूं कि मैं थोड़ी सी मदद कर पा रहा हूं।
Well done @patcummins30 🙏🏻 pic.twitter.com/iCeU6933Kp
— Brett Lee (@BrettLee_58) April 27, 2021
ब्रैट ली ने आगे लिखा कि मैं एक क्रिप्टो करंसी बिटकॉइन दान करना करता हूं ताकि इससे भारतीय अस्पतालों को ऑक्सीजन खरीदने में मदद हो सके। अब यह समय है कि हमें एक साथ रहने का। हमें सभी की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही मैं उन फ्रंट लाइन वर्करों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस मुश्किल परिस्थिति में काम कर रहें हैं।
ब्रैट ली ने आगे लिखा कि मैं लोगों से यही प्रार्थना करना चाहता हूं कि घर में रहें, हाथ धोते रहें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करो। पैट कमिंस ने बहुत ही बढ़िया पहल की है। गौर हो कि पैट कमिंस ने इससे पहले पीएम केयर फंड में 50 हजार डॉलर का दान किया था।