IND vs ENG : चौथे दिन का मैच जल्दी समाप्त करने पर भड़के ब्रॉड, खेल रद्द करना आलसी निर्णय
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचमे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड का दबदबा कायिम दिखा क्योंकि जो रूट और हैरी ब्रुक ने भारतीय गेंदबाजो को खूब परेशान किया और दोनो ने शतक भी लगाए। लेकिन एक सामान्य टेस्ट मैच की तरह एक ही सेशन में खेल का रुख दूसरी तरफ मुड़ गया। भारतीय तेज गेंदबाजो ने रूट, ब्रुक और युवा जैकब बेथेल को आउट करके वापसी की।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के रोमांचक समापन की ओर बढ़ते हुए, चौथे दिन का खेल खत्म होने से एक घंटा पहले तेज गेंदबाजो ने शिकंजा कस रखा था, लेकिन खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रुक गया। घने बादलो के कारण स्टंप्स जल्दी हो गया, जिससे इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड नाराज दिखे। उनका मानना है कि मैच अधिकारी हालात सुधरने और खेल फिर से शुरू होने का थोड़ा और इंतजार कर सकते थे।
ब्रॉड ने कहा, 'संभावित समय से अभी भी 20 मिनट बाकी थे, सभी खिलाड़ियो ने अपने धूप के चश्मे लगा रखे थे। मुझे लगा कि दर्शक आज उस टेस्ट मैच का अंत देखने के हक़दार थे। मेरे विचार से, शाम 6 बजे मैच रद्द करना एक आलस्य भरा फैसला था। मुझे आश्चर्य है कि यह निर्णय कौन लेता है?'
गौर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के क्रीज पर रहते हुए इंग्लैंड का स्कोर 339/6 है। मेजबान टीम को जीत के लिए 35 रन और बनाने है जबकि भारत को और चार विकेट की जरूरत है क्योंकि रूट ने पुष्टि की है कि जरूरत पड़ने पर चोटिल क्रिस वोक्स भी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।