बुमराह ने पाई 153.4 किमी/घंटा की स्पीड, जानें वो 4 गेंदबाज जो तोड़ सकते हैं अख्तर (161 किमी/घंटा) का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 12:33 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भारतीय तेज गेंदबाज भी कहर मचाने में लगे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान अगर भारत को जीत का स्वाद चखने को मिला था तो इसके पीछे कारण भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ही थे। उक्त मैच में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी ने बढिय़ा गेंदबाजी की थी। लेकिन उक्त मैच में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी जसप्रीत बुमराह ने। 25 साल के बुमराह ने मैच के दौरान 153.4 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी। जो संभवत: इस सीरीज की सबसे तेज गेंदों में एक थी।

Bumrah Got 153.4 kmph speed, know 4 bolwer who break akhtar record of fastest ball

बुमराह ने इतनी स्पीड से गेंद फेंककर बता दिया है कि वह चाहे तो शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड (161 किमी/घंटा) भी पीछे छोड़ सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि विश्व के मौजूदा पांच बॉलर जो अख्तर का यह रिकॉर्ड तोडऩे का दम रखते हैं।

मिशेल स्टार्क (147.9 किमी/घंटा)

Bumrah Got 153.4 kmph speed, know 4 bolwer who break akhtar record of fastest ball

ऑस्ट्रेलिया के 28 साल के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी गति के मास्टर हैं। स्टार्क की औसत ही 140 किमी. की रहती है। स्टार्क ने इसी साल दुबई की पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 147.9 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। दुबई की पिच दुनिया की तेज पिचों में नहीं मानी जाती। ऐसे में संभव है कि तेज पिचों पर स्टार्क और भी तेज गति से बॉल फेंक सकते हैं।

ओशाने थॉमस (148.9 किमी/घंटा)

Bumrah Got 153.4 kmph speed, know 4 bolwer who break akhtar record of fastest ball

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस भी पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज की टीम पिछले महीने जब भारतीय दौरे पर आई थी तो टी-20 मैच के दौरान थॉमस की तेज रफ्तार देखने को मिली थी। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में थॉमस ने 148.9 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। थॉमस अभी युवा है ऐसे में उनसे और तेज गेंदें फेंकने की उम्मीद की जा सकती है।

एडम मिल्ने (149.9 किमी/घंटा)

Bumrah Got 153.4 kmph speed, know 4 bolwer who break akhtar record of fastest ball

न्यूजीलैंड टीम में शेन बॉन्ड के साथ इन दिनों 26 साल के एडम मिल्ने कहर मचाने में लगे हुए हैं। इस साल एडम का प्रदर्शन बहुत बढिय़ा रहा था। न्यूजीलैंड के टीम जब दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने आई थी तब एडम ने 149.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

लोकी फग्र्यूसन (151.5 किमी/घंटा)

Bumrah Got 153.4 kmph speed, know 4 bolwer who break akhtar record of fastest ball

न्यूजीलैंड टीम के ही तेज गेंदबाज लोकी फग्र्यूसन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज  के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में औसतन 145 की स्पीड से गेंदें डाल रहे फग्र्यूसन ने 151.5 किमी/घंटा की रफ्तार छू ली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News