न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर एलिस ने की संन्यास की घोषणा, 2 बार जीत चुका है ये खिताब

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 01:15 PM (IST)

कैंटरबरी : न्यूजीलैंड के आलराउंडर एंड्रयू एलिस ने 18 साल के लम्बे करियर के बाद कैंटरबरी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। एलिस न्यूजीलैंड की नेशनल टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं और 2012 से 2013 के बीच 15 वनडे मैचों के अलावा 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

पांच बार के प्लंकेट शील्ड चैंपियन एलिस ने कैंटरबरी के लिए अपने करियर का समापन 8,644 रन और तीनों प्रारूपों में 494 विकेट के साथ किया, जिससे वह लाल और काले रंग के पहनने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बन गए। 

साल 2014-15 में एलिस ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और पुरुष घरेलू प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब भी जीता था। इसी के साथ ही दो साल बाद 2016-17 में उन्हें एक बार फिर इसी खिताब से नवाजा गया। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार इस खिताब तो जीते हैं। 

कैंटरबरी के कप्तान कोल मैककोनी ने कहा कि एलिस लम्बे समय से टीम का दिल और आत्मा के समान था। मुझे याद है कि मैं उनके पक्ष में आया था और उन्होंने मुझे और अन्य युवा खिलाड़ियों को अपने विंग में ले लिया। वह बेहद पेशेवर थे और कैंटरबरी में उनकी विरासत समय की कसौटी पर खरी उतरेगी। वह एक दशक में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से थे। 

कप्तान के रूप में अपने पहले वर्ष में प्लंकेट शील्ड को उठाकर उन्होंने साल 2016-17 के सीजन निश्चित रूप से एलिस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था। यह 11 साल के सूखे को तोड़ते हुए फोर्ड ट्रॉफी में कैंटरबरी के सफल अभियान का हिस्सा था। यह पहली बार था जब एक कैंटरबरी टीम ने 1996-97 में दो दशक पहले से प्रथम श्रेणी और सीमित ओवरों का दोहरा प्रदर्शन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News