कनेरिया ने साधा निशाना - कप्तान बाबर को कोहली से सीखनी चाहिए निस्वार्थता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:57 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान टीम को विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण में भी पाक टीम का प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन इसके बावजूद पाक टीम को सेमीफाइनल खेलने का  करिश्माई मौका मिला। सुपर-12 चरण में पाक को भारत और जिम्बाब्वे टीम से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब इसी सिलसिले में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को विराट कोहली से निस्वार्थता सीखकर बल्लेबाजी क्रम में अपनी जगह बदलनी चाहिए। 

कनेरिया ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा,‘‘बाबर आज़म ओपनिंग करने को लेकर जिद्दी हैं। जब वह कराची किंग्स में थे तब भी ऐसा ही हुआ। वह इसे लेकर अड़े हुए हैं क्योंकि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते। उनकी जि़द से पारी की धीमी शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रही है।'' 

कनेरिया ने कहा, ‘‘जब निस्वार्थ होने की बात आती है तो विराट कोहली जैसा कोई नहीं। (भारतीय) टीम उनकी कप्तानी में विश्व कप हारी, और उन्हें इसके लिये निशाना बनाया गया। कई लोगों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने नये कप्तान का पूरा समर्थन किया और जहां कहा गया वहीं बल्लेबाजी की।'' उल्लेखनीय है कि भारत के लियेे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने टी20 विश्व कप के छह मैचों में 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाये, जिनमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News