ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद कप्तान मुर्तजा की निगाहें सेमीफाइनल की रेस पर

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 11:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया  से गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 48 रन से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।मशरेफी ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब भी संभावना है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी 3 मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा।' बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा। दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली 4,टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मशरेफी ने कहा, ‘अभी हम शीर्ष 4 टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News