चहल के बचाव में आए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बताया चैम्पियन गेंदबाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:58 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्पिंन गेंदबाज युजव्रेंद चहल को मोहाली में खेले गए चौथे मैच में काफी मार पड़ी थी। चहल ने 10 ओवरों में 80 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। ऐसे में कई दिग्गजो ने चहल के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की थी लेकिन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चहल के समर्थन में कहा कि वह सिर्फ इंसान हैं, रोबोट नहीं। 

PunjabKesari
दरअसल, इस मैच के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने चहल की आलोचना की थी। वहां ऑस्ट्रेलिया के ही एडम जाम्पा प्रभावशाली साबित हो रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत के खिलाफ पहले चार मैचों में छह विकेट लिए। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान मुरलीधरण ने कहा, 'आप एक खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह जब भी मैच खेलेगा, पांच विकेट लेगा। वह चैंपियन गेंदबाज हैं और बीते दो साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पास विविधता है और वह विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। यह सिर्फ एक मैच में उनके विफल होने की बात है। विश्वास कीजिए, वह रोबोट नहीं हैं। आप एक खिलाड़ी से हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर उस पर दबाव नहीं डाल सकते।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News