IPL 2020 के कार्यक्रम को लेकर चेयरमैन बृजेश पटेल का आया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और इसका कार्यक्रम रविवार को जारी हो सकता है। आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार आईपीएल के 13वें सत्र का कार्यक्रम रविवार को जारी हो सकता है।

PunjabKesari
आठों टीमें 20 और 21 अगस्त को यूएई पहुंच गयी थीं और प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन अवधि गुजरने के बाद अभ्यास शुरू कर चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के दो खिलाड़ी सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे उसका अभ्यास सत्र सबसे आखिर में चार सितम्बर को जाकर शुरू हो पाया। सभी टीमों को आईपीएल के कार्यक्रम का इन्तजार है।

PunjabKesari
इस बीच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसित मलिंगा और गत उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी उपकप्तान सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हट चुके हैं। चेन्नई के 13 सदस्य अभी 14 दिन के क्वारंटीन में हैं और मुंबई तथा चेन्नई ने अपने हटे खिलाड़ियों के लिए अभी तक वैकल्पिक खिलाड़ी की मांग नहीं की है। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News