VIDEO: ‘चैंपियन डांस’ के बाद अब ब्रावो लाए ‘चिकन डांस’, मैच में किया तो बल्लेबाज को भी आई हंसी

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 08:28 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): बेशक वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो फटाफट फॉर्मेट वाले लीग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और खिलाड़ी के तौर पर एंटरटेनमेंट करने का जब भी जिक्र चलता है तो डीजे ब्रावो का नाम लिया जाता है। मैच के दौरान विकेट लेने या मैच जितवाने के बाद उनका जश्न के तौर पर चैंपियन डांस को खूब पसंद किया गया। चैंपियन डांस की अपार सफलता के बाद अब ब्रावो ‘चिकन डांस’ लेकर आए हैं और इसे भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

मैच के दौरान ब्रावो ने किया ‘चिकन डांस’, बल्लेबाज को भी आई हंसी

हाल ही में नॉर्दर्न वारियर्स की टीम टी10 क्रिकेट लीग की नई चैंपियन बनी है। ड्वेन ब्रावो भी इस टी10 लीग का हिस्सा थे, हालांकि उनकी टीम मराठा अरेबियंस फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन लीग के एक मैच में उन्होंने ‘चिकन डांस’ कर फैन्स का दिल जीत लिया। हुआ यूं कि ब्रावो टीम टाइगर्स के खिलाफ 8वां ओवर फेंक रहे थे और उनके सामना मोहम्मद नबी 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने नबी को स्लो गेंद फेंकी। इस गेंद पर ब्रावो ने नबी को कैच आउट किया और विकेट लेने के बाद ‘चिकन डांस’ करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उनके इस तरह डांस करने पर बल्लेबाज नबी भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए।

ड्वेन ब्रावो का चैंपियन डांस स्टैप

...

...

Dwayne Bravo T10 League

Dwayne Bravo T10 League

Dwayne Bravo T10 League

Dwayne Bravo T10 League

Dwayne Bravo T10 League

Dwayne Bravo T10 League


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Related News