चैस सुपर लीग – हरिका नें विश्व नंबर 1 ईफ़ान को हराया , रुथलेस रूक्स निकले सबसे आगे

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) 40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के तीसरे एक बार फिर जोरदार मुक़ाबले देखने को मिले, पहले दिन हार से शुरुआत करने वाली रुथलेस रूक्स की टीम लगातार दो जीत के साथ पहले स्थान पर पहुँच गयी है जबकि सबसे आगे चल रही ब्रूटल बिशप लगातार 2 ड्रॉ के चलते दूसरे स्थान पर सरक गयी है ।

तीसरे दिन हुए पहले मुक़ाबले मे भारत की हरिका द्रोणावल्ली की विश्व नंबर एक हाऊ ईफ़ान पर शानदार जीत के सहारे रुथलेस रूक्स नें एक रोमांचक मुक़ाबले मे क्विंटेसेंसियल क्वीन को 3.5-2.5 से हरा दिया । उनके अलावा मुरली कार्तिकेयन नें कोनेरु हम्पी को ,अन्ना मुजयचूक नें तानिया सचदेव को पराजित करते हुए जीत मे भूमिका निभाई ।

दिन के दूसरे मुक़ाबले मे टूर्नामेंट के पहले खिताब की दावेदार माने जा रही क्रेज़ी नाइट्स को द किंग्सलेयर्स से हार का सामना करना पड़ा, क्रेज़ी नाइटस की यह लगातार दूसरी हार है । किंग्सलेयर्स के लिए सेथुरमन एसपी नें कृष्णन शशिकिरण को ,नाना दगनिडजे नें मेरी गोम्स को तो अर्पिता मुखर्जी नें मृदुल देहांकर को मात देते हुए टीम को 4-2 की बड़ी जीत दिलाई ।

दिन के तीसरे मुक़ाबले मे सबसे आगे चल रहे ब्रूटल बिशप्स को पिवोंटल पान नें 3-3 से बराबरी पर रोक लिया । इस मुक़ाबले मे बिश्प्स के विदित गुजराती नें विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन को पराजित कर सभी को प्रभावित तो किया साथ ही टीम की हार भी टाल दी । बिसप्स की ओर से अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें अब्दुमालिक ज़्हंसाया को हराया तो पिवोटल की ओर से भक्ति कुलकर्णी नें ईशा करवाड़े को तो सविता श्री नें तारिणी गोयल को पराजित किया ।

Rank table

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4 
1 2 Ruthless Rooks 3 2 0 1 4 12,0 0 80,8
2 4 Brutal Bishops 3 1 2 0 4 11,5 0 90,0
3 3 The Kingslayers 3 2 0 1 4 11,0 0 79,3
4 5 Pivotal Pawns 3 1 1 1 3 10,0 0 89,0
5 1 Krazy Knights 3 1 0 2 2 9,0 0 68,0
6 6 Quintessential Queens 3 0 1 2 1 7,5 0 72,5

3 दिन के खेल के बाद फिलहाल रुथलेस रूक्स , ब्रूटल बिशप्स , द किंग्सलेयर्स और पिवोटल पान फिलहाल प्ले ऑफ की दौड़ मे क्रमशः पहले से चौंथे स्थान पर चल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News