चेसएबल मास्टर्स शतरंज – हरिकृष्णा हुए बाहर ,कार्लसन समेत 8 खिलाड़ी पहुंचे प्ले ऑफ में

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:26 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर की मेगनस कार्लसन ऑनलाइन लीग के तीसरे टूर्नामेंट के प्ले ऑफ मुकाबलों के 8 खिलाड़ी तय हो गए है, पर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा इसके लिए चयनित नहीं हो पाये है । वर्ग ए में शामिल पेंटाला अंतिम 5 मुक़ाबले में सिर्फ तीन ड्रॉ के साथ 1.5 अंक ही बना सके जबकि उन्हे 3.5 अंको की जरूरत थी । पहले 5 राउंड के बाद भी वह इतने ही अंक बना पाये थे । इस दौरान छठे राउंड में उन्हे एक बार फिर रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से हार का सामना करना पड़ा । सातवे राउंड में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को उन्होने ड्रॉ पर रोका तो लगा की वह अच्छा खेल दिखाएंगे । आठवे राउंड में रूस के डेनियल डुबोव से भी उन्होने ड्रॉ खेला , ऐसे में अंतिम दो राउंड में उन्हे जीत की जरूरत थी नौवे राउंड में अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के खिलाफ उन्होने शानदार खेल दिखाते हुए जीत की स्थिति हासिल कर ली पर  वह इसे जीत में नहीं बदल सके और यह मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा जबकि अंतिम मुक़ाबले में रूस के  अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें उनसे पांचवे राउंड में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए उन्हे मात दी । इस तरह 10 राउंड के लीग चरण में हरिकृष्णा 1 जीत चार ड्रॉ और 5 हार के साथ सिर्फ 3 अंक जुटाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।

PunjabKesari

वर्ग ए से नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव 6 अंक,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 5 अंक बनाकर प्ले ऑफ में पहुंचे तो वर्ग बी से नीदरलैंड के अनीश गिरि 6 अंक ,चीन के डींग लीरेन और रूस के इयान नेपोंनियची 5.5 अंक ,अमेरिका के फबियानों करूआना 5 अंक प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News