लंदन वनडे कप : Cheteshwar Pujara का तेजतर्रार शतक, टीम को 319 रन का लक्ष्य दिलाया
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:42 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2023 के एक अहम मुकाबले में ससेक्स के लिए खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 319 रन का लक्ष्य दिला दिया। टॉटन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में समरसेट ने पहले खेलते हुए एंड्रयू उम्मेद और कर्टिस कैम्पर के शतकों की बदौलत 318 रन बनाए थे। जवाब में ससेक्स (Sussex) की ओर से खेलने आए पुजारा ने 113 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 117 रन बनाकर 49वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।
🌟 C E N T U R Y 🌟@cheteshwar1 💯 [297-6, 46] #SharkAttack pic.twitter.com/wlcSNy5p9R
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 11, 2023
पुजारा का टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। उन्होंने महज 4 मुकाबलों में ही 302 रन बना लिए हैं। ऐसा कर वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप 5 में आ गए हैं। पृथ्वी शॉ तीन मैचों में 304 रन के साथ अभी भी टॉप पर हैं। पृथ्वी को उनके दोहरे शतक (244 बनाम समरसेट) का फायदा मिला था।
A trademark performance. ™@cheteshwar1 💯 pic.twitter.com/sahKTzqyO9
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 11, 2023
मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। जॉर्ज थॉम्स 5 तो बार्टलेट महज 1 रन बनाकर आऊट हो गए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन तब एंड्रयू उम्मेद और कर्टिस कैम्पर ने 163 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उम्मेद ने 130 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। वहीं कर्टिस ने 82 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। कर्टिस को कप्तान सीन डिकसन का भी साथ मिला जिन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसके अलावा जोशुआ थॉम्स ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर स्कोर 318 पर ला खड़ा किया। ससेक्स के गेंदबाज एफजे हडसन-अप्रेंटिस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
Sharks win by four wickets! 🙌 #SharkAttack pic.twitter.com/lD5O1aLQ8Q
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 11, 2023
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की शुरूआत नपीतुली रही। टॉम क्लार्क 13 तो कप्तान टॉम हेन्स ने 18 रन बनाए। इसके बाद पुजारा ने टॉम अल्सोप के साथ मिलकर स्कोर 100 से पार लगाया। अल्सोप ने 58 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 60 रन बनाए। पुजारा ने एक छोर संभाला और हिटिंग जारी रखी। उन्हें जेम्स, हडसन-अप्रेंटिस से सहयोग मिला। ओलिवर कार्टर ने भी 34 गेंदों में 44 तो जैक कार्सन ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर पुजारा का साथ दिया। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 103 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी।