Punjab Kings प्रबंधन के रवैये से खफा दिखे Chris Gayle, जताई इस बात के लिए नाराजगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्ली : टी-20 के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल अपनी पूर्व टीम पंजाब किंग्स के पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल को ‘रिलीज’ किए जाने के तरीके से काफी निराश थे और उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी में हास्यास्पद स्तर तक ‘बाहर करके बदलाव’ करने की प्रवृति है। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने के लिये अपने सलामी बल्लेबाज स्थान का त्याग कर दिया और अब आईपीएल की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।

मयंक टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, वह पिछले सत्र में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 13 मैचों में 196 रन ही बना सके थे। पंजाब की टीम लगातार चौथे सत्र में छठे स्थान पर रही। अभी तक टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है जबकि 2014 में वह एक बार फाइनल में भी पहुंची थी।

 

Chris Gayle, Attitude, Punjab Kings, IPL Auction 2023, ipl news in hindi, sports news, क्रिस गेल, रवैया, पंजाब किंग्स, आईपीएल नीलामी 2023, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

गेल ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने मयंक के साथ सही व्यवहार नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली नीलामी में इस बल्लेबाज को अच्छी राशि में खरीदा जाएगा। गेल ने आईपीएल नीलामी से पहले कहा कि मयंक को निश्चित रूप से खरीदा जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे बहुत निराशा होगी। क्योंकि वह इतना आक्रामक खिलाड़ी है। 

उन्होंने कहा कि वह पंजाब द्वारा रिटेन नहीं कराए जाने से खुद अंदर से काफी हताश होगा क्योंकि उसने फ्रेंचाइजी के लिए काफी त्याग किया था और अब उससे इस तरह का व्यवहार करना निराशाजनक है लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीमें अब भी भरोसा करती हैं और उसे अच्छी राशि मिलेगी। वह बेहतरीन ‘टीम मैन’ भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News