संगकारा ने बताई क्रिस माॅरिस की विशेष भूमिका, IPL नीलामी में बिके थे 16.25 करोड़ में

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:01 PM (IST)

मुंबई : राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदे गए आलराउंडर क्रिस माॅरिस की विशेष भूमिका टीम में तेज गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर का सहयोग करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के मौरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। 

संगकारा ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘नीलामी की कीमत की बात की जाए तो माॅरिस काफी ऊंची राशि में खरीदे गए। मौरिस की हमारे साथ बहुत ही अहम भूमिका होगी जो (जोफ्रा) आर्चर का सहयोग करने की होगी। इससे हम जिस तरह से आर्चर को इस्तेमाल करें, उसमें और अधिक लचीलापन मिल जाएगा।' 

श्रीलंका के 43 साल के महान बल्लेबाज संगकारा ने कहा, ‘साथ ही माॅरिस जब भी फिट रहा है तो उसके आंकड़े आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं। इसलिए इस लिहाज से वह हमारे लिए काफी अहम हैं इससे हम आर्चर को अन्य तरीकों से इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं।' 

संगकारा ने कहा, ‘हमारे पास एजे (एंड्रयू) टाई, मुस्तफिजुर (रहमान) और फिर मदद के लिये युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जाएंगे जो खेल सकते हैं और इसमें माॅरिस काफी अहम होंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News