कॉफी विद करण विवाद: पांड्या और राहुल के लिए बुरी खबर, अब जोधपुर में दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टेलिविजन चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के भविष्य पर काले बादल मंडराते फिर नजर आ रहे है। एक बेवसाइट के मुताबिक हार्दिक पांड्या, केएलराहुल और शो के होस्ट करण जौहर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए राजस्थान के जोधपुर में केस दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि 'कॉफी विद करण' प्रकरण के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था। हार्दिक पांड्या ने टीवी शो ‘कॉफी विद करण' में कहा था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने पर पांड्या ने माफी मांग ली थी। सीओए ने कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया, जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने सीओए से जांच पूरी होने तक इन दोनों खिलाड़ियों का निलंबन समाप्त करने की दरख्वास्त की थी, जिसे सीओए ने स्वीकार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News