क्वाइनबेस रैपिड शतरंज – नेपोमिन्सी नें जीता पहला खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 10:05 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप हारने के बाद रूस के इयान नेपोमिन्सी धीरे धीरे रंग मे आते जा रहे है और इसी क्रम मे उन्होने क्वाइनबेस ऑनलाइन रैपिड शतरंज में शानदार खेल दिखाते हुए खिताब जीत लिया । सबसे पहले दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों के बीच 9 राउंड का स्विस फॉर्मेट से मुक़ाबला हुआ और उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में 10 मिनट +2 सेकंड प्रति खिलाड़ी के मुकाबलों में पहुँच गए । बड़ी बात यह रही की पहले स्विस 9 राउंड के बाद विजेता बनने वाले यान नेपोमिन्सी 6 अंक बनाकर सातवे स्थान पर थे जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरि नें 7 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था ,हालांकि प्ले ऑफ में नेपोमिन्सी पूरे रंग में आ गए सबसे पहले क्वाटर फाइनल में उन्होने हमवतन डेविड परवयन को 1.5-0.5 से पराजित किया ,फिर सेमी फाइनल में उन्होने पेरु के मार्टिनेज एडुयार्डो को 2-0 से पराजित कर दिया और फिर उनका सामना हुआ फाइनल में अनीश गिरि से जिन पर वह 1.5-0.5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे । स्विस चरण में भारत के रौनक साधवानी ग्यारहवें तो अर्जुन एरिगासी 14वे स्थान पर रहे । 

Sunday Knockout | Final Standings

# Fed Player Place Prize
1   Ian Nepomniachtchi Winner $7,500
2   Anish Giri Finalist $3,500
3-4   Jose Eduardo Martinez Alcantara Semifinalist $2,500
3-4   Fabiano Caruana Semifinalist $2,500
5-8   Kirill Alekseenko Quarterfinalist $1,000
5-8   Mohammad Amin Tabatabaei Quarterfinalist $1,000
5-8   David Paravyan Quarterfinalist $1,000
5-8   Vladislav Kovalev Quarterfinalist $1,000

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News