काऊंटी क्रिकेट : जिस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने की गेंदबाजी, विरोधी टीम ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 07:43 PM (IST)

खेल डैस्क : काऊंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने बीते दिनों गेंदबाजी पर भी हाथ आजमा कर सबको चौका दिया था। दाएं हाथ से लैग स्पिन फेंक रहे पुजारा के गेंदबाजी करते की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। पुजारा भी एक और कारण के चलते इस मैच को कभी नहीं भूलेंगे। दरअसल, उक्त मैच में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए कॉलिन एकरमैन और वियान मुलडर ने 5वें विकेट के लिए 477 रनों की पार्र्टनरशिप की है जोकि नया विश्व रिकॉर्ड है।

 

मैच में ससेक्स ने पहले खेलते हुए 588 पारी बनाए थे। टॉम अलसोपो ने सर्वाधिक 150 रन बनाए। टीम की शुरूआत अच्छी रही थी। ओपनर अली ओर ने 85 गेंदो में 70 रन बनाए जिससे टीम 28 ओवरों में ही 147 तक पहुंच गई थी। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 46 रन बनाए। उन्हें एकरमैन ने पगबाधा आऊट किया। मध्यक्रम में ओलिविर कार्टनर और रावलिंस ने 75-75 रन बनाकर टीम का स्कोर 400 से ऊपर पहुंचाया। अंत में जेम्स कोल्स ने 59 रन बनाकर स्कोर 588 रन पर ला खड़ा किया।

 

जवाब में खेलने उतरी लीसेस्टर की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। हसन आजाद बिना खाता खोले आऊट हो गए। लेकिन रिषी पटेल और लुईस किम्बर ने अपनी टीम को मजबूती दी। पटेल ने जहां 240 गेदों पर 99 रन बनाए तो वहीं, किम्बर ने 149 गेंदों में 104 रन बनाए। इसके बाद एकरमैन और मुलडर ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 477 रन जोड़े। एकरमैन ने 375 गेंदों में 41 चौके और एक छक्के की मदद से 277 रन बनाए तो वहीं, मुलडर ने 279 गेंदों में 32 चौके और दो छक्कों की मदद से 235 रन बनाए। दोनों प्लेयर जब खेल रहे थे तो ससेक्स के कप्तान ने पुजारा को गेंद थमा दी थी। पुजारा ने सिर्फ एक ओवर फेंका जिसमें उन्हें आठ रन पड़े थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News