कॉमनवैल्थ गेम्स : गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग (61 किलोग्राम) में दिलाया ब्रॉन्ज मैडल

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 06:28 PM (IST)

खेल डैस्क : कॉमनवैल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में दो मैडल आए। पहले 55 किलोग्राम वर्ग में संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर जीता तो बाद में 61 किलोग्राम वर्ग में गुरुराजा पुजारी ने कुल 269 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल लिया। गुरुराजा ने स्नैच में क्रमश: 115 और 118 किलोग्राम वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 140, 145 और 149 किलोग्राम वजन उठाकर अपना ब्रॉन्ज सुनिश्चित किया। गुरुराजा ने कॉमनवैल्थ गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार उम्मीद थी कि वह इसे गोल्ड में बदलेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। 

Commonwealth Games, Gururaja Poojary, Bronze Medal, weightlifting, Sports news, राष्ट्रमंडल खेल, गुरुराजा पुजारी, कांस्य पदक, भारोत्तोलन, खेल समाचार

मलेशिया के अंजिल को मिला गोल्ड
61 किलोग्राम कैटेगिरी में कुल 285 किलोग्राम वजन उठाकर मलेशिया के अंजिल बिन बिदिन मोहम्मद ने रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। अंजिल ने स्नैच के तीन प्रयासों में क्रमश: 123, 127 किलोग्राम का वजन उठाया। इसी तरह क्लीन एंड जर्क इवेंट में 153, 158 का वजन उठाया। अगर वह तीसरे अटैम्प में 166 किलोग्राम का भार उठा लेते तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेते। वहीं, दूसरे स्थान पर पीएनजी के मोरिया बरू रहे। उन्होंने स्नैच में क्रमश: 114, 118, 121 किलोग्राम का वजन उठाया। इसी तरह क्लीन एंड जर्क में 152 किलोग्राम वजन उठाया। उनका दूसरा और तीसरा प्रयास विफल रहा। उनका कुल वजन 273 रहा जिसके चलते वह सिल्वर जीतने में सफल रहे।

Commonwealth Games, Gururaja Poojary, Bronze Medal, weightlifting, Sports news, राष्ट्रमंडल खेल, गुरुराजा पुजारी, कांस्य पदक, भारोत्तोलन, खेल समाचार

बता दें कि गुरुराजा पुजारी का जन्म 15 अगस्त 1992 को हुआ था। उन्हें पी. गुरुराजा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 56 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता था। वह अब कॉमनवैल्थ गेम्स में दो मैडल (एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज) तथा कॉमनवैल्थ चैम्पियनशिप में तीन मैडल (एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) जीतने में सफल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News