भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 02:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया टूर (वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है जिसमें ओपनर रोहित शर्मा को चोटिल होने की वजह से जगह नहीं मिली है। अब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान दोनों टीनों के बीच तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनेशनल और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसकी शुरूआत 27 नवम्बर को वनडे सीरीज से होगी। 

PunjabKesari

आईपीएल 2020 टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारतीय टीम यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगा जो 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक चलेगी। वनडे और टी20 सीरीज के प्रत्येक मैच के बाद एक दिन का ब्रैक होगा। वहीं आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा रहने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसम्बर से होगा और पहला मैच डे नाइट टेस्ट होगा।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है : 

वनडे

पहला वनडे: 27 नवंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा वनडे: 29 नवंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर, मनुका ओवल

टी20

पहला टी 20 आई: 4 दिसंबर, मनुका ओवल
दूसरा टी 20 आई: 6 दिसंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टी 20 आई: 8 दिसंबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

टेस्ट 

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल (दिन / रात)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी, गाबा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News