ब्रेन ट्यूमर से जंग हारे स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर लांज, 38 वर्ष में दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 02:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 38 साल के स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर कोन दे लांज का निधन हो गया है। स्कॉटलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष टोनी ब्रायन ने उनके निधन की जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया है।

पिछले साल अक्टूबर में लांज के परिवार ने उनके ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने की खबर सार्वजनिक की थी। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे लांज ने स्कॉटलैंड के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मार्च 1998 में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से करियर शुरुआत की थी। 

लांज ने साल 2015 में पहला टी20 मैच खेला और न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन देकर 5 विकेट लेते हुए स्कॉटलैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News