कोरोना वायरसः भारत-पाक मैच पर कपिल की दो टूक-  क्रिकेट बाद में,पहले स्कूल और कॉलेज खोलो

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः महान हरफनमौला कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उबरने के बाद स्कूल और कॉलेज खोलना युवा पीढी के लिये प्राथमिकता होनी चाहिये और कुछ समय के लिये खेलों की बहाली टाली जा सकती है । कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल रद्द हो गए हैं । कपिल ने कहा ,‘‘ मैं वृहत तस्वीर देख रहा हूं । क्या आपको लगता है कि इस समय बात करने के लिए क्रिकेट ही बचा है । मैं बच्चों को लेकर चिंतित हूं जो स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि पहले स्कूल खुलें । क्रिकेट और फुटबॉल बाद में होते रहेंगे ।’’ 

कपिल देव भारत पाकिस्तान श्रृंखला के खिलाफ 

कपिल ने दोहराया कि कोरोना से निपटने के लिये धन जुटाने की कवायद में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के शोएब अख्तर के प्रस्ताव के वह खिलाफ है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने केा इतना ही बेचैन है तो पहले सरहद पार से भारत विरोधी गतिविधियां बंद करे और वह पैसा नेक काम में लगाये ।

भारत और पाकिस्तान के मैच कराये जाने चाहिये या नहीं 

उन्होंने कहा ,‘‘ आप भावनाओं के वेग में बहकर कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच कराये जाने चाहिये । इस समय क्रिकेट खेलना प्राथमिकता नहीं है । अगर आपको पैसा चाहिये तो सीमा पार से गतिविधियां बंद कीजिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह पैसा अस्पतालों और स्कूलों पर लगाइये । अगर हमें पैसा चाहिये तो हमारे कई धार्मिक संगठन हैं और इस समय आगे आना उनका फर्ज है ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News