कोरोना वायरस का असर : फॉर्मूला वन का ‘शटडाउन'' पांच सप्ताह तक बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 03:09 PM (IST)

पेरिस : कोरोना वायरस के कारण सत्र के शुरू में होने में देरी के बाद फार्मूला वन को अनिवार्य तौर पर बंद रखने की समयसीमा दो सप्ताह और बढ़ा दी गई है। विश्व मोटरस्पोर्ट्स संचालन संस्था एफआईए ने इसकी पुष्टि की। एफआईए ने पहले इसे 21 दिन के लिये बंद रखा था लेकिन अब यह 35 दिन तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कारों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा।

एफआईए ने बयान में कहा कि इस फैसले को एफवन के सभी हितधारकों ने सर्वसम्मति से मंजूर किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के वर्तमान वैश्विक प्रभाव को देखते हुए एफआईए, फार्मूला वन और सभी टीमों के बीच इस विषय पर चर्चाएं होती रहेंगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News