CPL 2019: क्रिस गेल ने फिर ठोका T20 में शतक, एक मैच में लगे कुल 37 छक्के

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:10 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने पूरे करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, जिस तरह क्रिकेट के मैदान में गेल का बल्ला बोलता है, ठीक उसी तरह मैदान के बाहर भी उनके विवाद चर्चा में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर सीपीएल के इतिहास में गेल के बल्ले से चौथा शतक निकला है। वही दोनों टीमों ने मैच में कुल 37 छक्के जड़ दिए।

PunjabKesari
दरअसल, गेल ने जमैका थलावाज  की ओर से सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के खिलाफ महज 54 गेंदों में शतक ठोका। आउट होने तक क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। हालांकि, गेल के इस शतक पर उनकी ही टीम के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया और मैच जमैका थलावाज टीम हार गई। आपको बता दें कि इस मैच में जमैका थलावाज की ओर से 21 छक्के लगे। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स की टीम ने 37 छक्के लगाए। इस तरह मैच में कुल 37 छक्के लगे। यह एक मैच में सबसे अधिक छक्के का संयुक्त रिकॉर्ड भी है। पिछले साल बाल्ख लीजेंड्स और काबुल ज्वानन की टीम के मैच में भी 37 छक्के लगे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News