CPL 2023 : शाई होप ने मचाया आतंक, 1ओवर में ठोके 32 रन, बनाया तूफानी शतक, वीडियो

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान गुआना एमेजॉन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने धमाकेदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। तीसरे नंबर पर खेलने आए होप ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए और अपनी टीम को 226 रन तक ले गए। जवाब में खेलने उतरी बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम 138 रन ही बना पाई। होप की पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने बारबाडोस के गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल के एक ओवर में 32 रन बनाए और अपना शतक पूरा किया। 


रहकीम कॉनवाल की वह ओवर जिसमें उनकी खूब पिटाई हुई। देखें वीडियो-
 


गुआना की ओर से पहले खेलते हुए सैम अयुब ने 16 तो ओडेन स्मिथ ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद शाई होप और एंडरसन ने पारी को आगे बढ़ाया। एंडरसन ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए तो शाई होप ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 बरन बनाए। मध्यक्रम में केवल हेटमायर ही 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम की ओर से केवल रिवाल्डो क्लार्क ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज स्थाई प्रदर्शन नहीं कर पाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News