टेस्ट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की चुनी वनडे टीम, धोनी को बनाया कप्तान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 12:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2019 के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दशक के लिए अपनी वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि इस टीम में 3 भारतीयों को जगह मिली है। 

PunjabKesari
दरअसल, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज टीम का ऐलान किया। जिसमें विश्न क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने साल 2019 में खूब अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में तीन भारतीयों को जगह मिली है, जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, नंबर तीन के दमदार बल्लेबाज और आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली को स्थान दिया गया है। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इस टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी में रोहित शर्मा और हाशिम अमला को चुना गया है। वही मिडिल ऑर्डर की बात करें तो  इस टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन को कमान सौंपी गई है। हालांकि इस टीम के कप्तान महेेंद्र सिंह धोनी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है और इसके बाद अफगान के स्पिनर राशिद खान का नंबर आता है। बता दें कि कंगारूओं के मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा भी इस टीम का खास तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का हिस्सा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई इस दशक की एकदिवसीय टीमः रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, महेंद्र सिंह धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News