मोईन अली के ‘ओसामा’ संबंधी आरोपों की जांच करेगा क्रिकेट आस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:50 PM (IST)

मेलबर्नः क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मोईन अली के उन आरोपों की जांच करने का फैसला किया है जिसमें इंग्लैंड के इस आलराउंडर ने कहा था कि 2015 एशेज श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी।           

इस्लाम धर्म के अनुयायी मोईन ने अपनी शीघ्र प्रकाशित आत्मकथा में ऐसा दावा किया है। इस तरह के कथित अपशब्दों का उपयोग एशेज श्रृंखला के काॢडफ में खेले गये पहले टेस्ट मैच के दौरान किया गया। इस मैच से मोईन ने एशेज में अपना पदार्पण किया और 77 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी लिए थे। यह मैच आस्ट्रेलिया ने आसानी से पांच विकेट से जीता था।           

मोईन ने लिखा है, ‘‘जहां तक मेरे निजी प्रदर्शन का सवाल है तो एशेज का पहला टेस्ट मैच शानदार था। लेकिन एक घटना ने मुझे विचलित कर दिया था। आस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी मैदान पर मेरे पास आया और उसने कहा, ‘‘ इस चुनौती को स्वीकार करो ओसामा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो सुना, मुझे उस पर विश्वास नहीं हुआ। मुझे याद है कि मैं गुस्से से लाल पीला हो गया था। मैं क्रिकेट मैदान पर कभी इतने गुस्से में नहीं रहा।’’  
        

मोईन ने कहा, ‘‘मैंने दो खिलाडिय़ों को बताया कि उस खिलाड़ी ने मुझे क्या कहा और मुझे लगता है कि (इंग्लैंड के कोच) ट्रेविर बेलिस ने आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन के सामने जरूर यह मसला उठाया होगा।’’ इस आरोप पर प्रतिक्रिया करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और इनके लिये हमारे खेल या समाज में कोई स्थान नहीं है। हमने यह मामला गंभीरता से लिया है। ’’     


 

Rahul

Related News

मोईन अली का संन्यास, द. अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए जाने जाएंगे

तैमूर और जेह को क्रिकेट सीख रहे सैफ अली खान, वीडियो आई बाहर

जसप्रीत बुमराह सीमेंट की पिचों पर भी धोखा दे सकता है :  बासित अली

ब्रैंडन मैकुलम बने तीनों फार्मेट में कोच, जोस बटलर को दिलाएंगे आनंद : मोइन अली

क्रिकेट जगत में रिटायरमेंट को मजाक बना रखा है, मैं नहीं बनाऊंगा : रोहित शर्मा

सौरव गांगुली का बड़ा कमेंट- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में है मैच विजेताओं की कमी

क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

छोटे शहरों से निकल रहे शक्तिशाली क्रिकेटर, यह भारतीय क्रिकेट की ताकत : राहुल द्रविड़

Hardik Pandya घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, एक नहीं इन 2 बड़े टूर्नामेंट में खेलने की भी संभावना

बुधवार से क्रिकेट नॉनस्टॉप, नोट करें बड़ी टीमें उतरेंगी मैदान पर