खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को करने होंगे समझौते : लैंगर

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:48 PM (IST)

सिडनी : मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ कुर्बानियां देनी होंगी मसलन अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ स्टार खिलाड़ियों का नहीं होना और घरेलू स्पर्धाओं में कुछ समझौते हो सकते हैं। आस्ट्रेलियाई पुरूष टीम चार से 16 सितंबर तक वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलने रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी। 

लैंगर का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फोकस अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रहना चाहिए जो देश में क्रिकेट की सेहत के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना है। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शायद परिवार के साथ रहने को तरजीह देकर क्रिकेट से दूर रहें। ऐसे समझौते करने पड़ेंगे।' 

उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में भी कई बदलाव होंगे। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उससे भी बाहर रह सकते हैं। हमें बड़ी टीमें चुननी होंगी क्योंकि खिलाड़ी भीतर बाहर नहीं हो सकते। घरेलू क्रिकेट की लागत कम करनी होगी और मैचों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ेगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News