क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया BBL मैचों की संख्या करेगा कम, खिलाड़ियों के मिलेगा इस लीग में खेलना का मौका
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 02:55 PM (IST)

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या कम करने की तैयारी में है, जिसके बाद देश के अधिक खिलाड़ियों को क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस की राह पर चल कर यूएई में होने वाले आईएलटी20 में खेलने का मौका मिलेगा।
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के अनुसार सीए आगामी सत्र में बीबीएल के मैचों की संख्या को 61 से घटाकर 43 करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे होने पर यह लीग 26 जनवरी के आसपास खत्म हो जाएगी और इससे देश के कई खिलाड़ियों के लिए यूएई टी20 लीग में खेलने का द्वार खुल जाएगा। लिन ने एडीलेड स्ट्राइकर्स (बीबीएल टीम) के लिए 11 मैच खेलने का करार किया है वह इसके बाद आईएलटी20 टीम गल्फ जायंट्स के साथ जुड़ने के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे।
दूसरी ओर स्टोइनिस ने शारजाह वॉरियर्स के साथ करार किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होने वाले आईएलटी20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों से संपर्क किया गया था। एसीए (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का संघ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने शुक्रवार को ‘एसईएन रेडियो' से कहा,"कई बार कम चीजों से आपको फायदा हो सकता है। मैचों की संख्या कम होने से हर मैच पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

मध्य प्रदेशः 12 जून को प्रियंका गांधी आएंगी जबलपुर, नर्मदा पूजन के बाद जनसभा को करेंगी संबोधित