भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता का निधन, कुछ महीनों से थे बीमार

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 12:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता का निधन हो गया है। उनकी उम्र 74 वर्ष थी और उन्होंने अपने गृहनगर खापरखेड़ा स्थित घर पर 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे घर लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

तिलक यादव वालनी कोयला खदान में डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी थे। वेसलिंग के दिवाने तिलक यादव बचपन में काम की तलाश में उत्तर प्रदेश के एक गांव पोखरभिंडा से नागपुर आए थे। तिलक यादव चाहते थे कि उमेश पुलिस में भर्ती हो। पिता की इच्छा पर उन्होंने इसके लिए परीक्षा दी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके थे। उमेश ने सेना के लिए अप्लाई किया था लेकिन इसमें भी उनका कुछ नहीं हुआ। 

उमेश दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट टीम, भारतीय राष्ट्रीय टीम, मिडलसेक्स और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। यादव ने मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News