हैप्पी बर्थडे सचिन: 50 साल के हुए ''गॉड ऑफ क्रिकेट'', विश्व भर से मिल रही शुभकामनाएं

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 10:49 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोमवार को 50 साल के हो गए हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज को व्यापक रूप से सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पूरे करियर में कई रिकॉर्ड और प्रशंसा अर्जित करते हुए 24 वर्षों तक देश के लिए खेला। 

तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 664 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों में 34,357 रन बनाए। वह इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 सहित 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15,921 रनों के साथ सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने क्रीज पर अपनी ताकत और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 264 छक्के भी लगाए। 

जैसा कि सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में इस खास मौके पर न केवल क्रिकेट बल्कि दुनिया के कोने-कोने से उन्हें शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। देखें - 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News